नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री और पूर्व गृहमंत्री के दो करीबी मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार

नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री और पूर्व गृहमंत्री के दो करीबी मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार

काठमांडू, 02 मई । नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री सुजाता कोइराला के निजी सचिव केशव दुलाल और पूर्व गृहमंत्री राम बहादुर थापा बादल के सुरक्षा सलाहकार इंद्रजीत राई को काठमांडू पुलिस ने आज (मंगलवार) सुबह गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर लोगों को फर्जी भूटानी शरणार्थी बनाकर अमेरिका भिजवाने का आरोप है। राई की गिरफ्तारी ललितपुर से की गई है। काठमांडू पुलिस प्रमुख दान बहादुर कार्की ने इसकी पुष्टि की है।

नेपाल पुलिस ने दावा किया है कि इंद्रजीत राई अंतरराष्ट्रीय मानव तस्कर गिराह की बड़ी कड़ी है। साथ ही कई पूर्व उप प्रधानमंत्रियों एवं पूर्व मंत्रियों के करीबी भी इस गिरोह का हिस्सा हैं। यह सभी जांच के घेरे में हैं। सीपीएन (यूएमएल) के नेता सांसद टोप बहादुर रायमाझी की भूमिका भी शक के दायरे में है। इस गिरोह से उनके संबंधों पर जांच की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि इस गिरोह ने फर्जी भूटानी शरणार्थी बनाकर कई लोगों को अमेरिका भेजा है। गिरोह ने इसके एवज में इन लोगों से तीन करोड़ 24 लाख रुपये वसूले हैं। मानव तस्करी में शामिल इन लोगों ने अपने रसूख के दम पर सरकारी तंत्र का गलत प्रयोग किया।