नेपाल में सत्तारूढ़ गठबंधन ने तैयार किया न्यूनतम साझा कार्यक्रम

काठमांडू, 06 अप्रैल । नेपाल में सीपीएन (एमसी) के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के 10 घटक दलों ने अपना न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार किया है। प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड के सरकारी आवास बालुवाटार में गुरुवार को हुई गठबंधन के घटक दलों की बैठक में न्यूनतम साझा कार्यक्रम के बिंदुओं को अंतिम रूप दिया गया। इस आशय की घोषणा आज शाम को की जाएगी।

प्रधानमंत्री प्रचंड की पार्टी सीपीएन (एमसी) के महासचिव देव प्रसाद गुरुंग ने बताया कि न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर सैद्धांतिक और नीतिगत सहमति बन गई है। न्यूनतम साझा कार्यक्रम को लेकर आज शाम को घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार करने के लिए लंबा होमवर्क किया गया। हालांकि कुछ मुद्दों पर सत्तारूढ़ गठबंधन के घटक दलों के बीच मतभेद के कारण इसकी घोषणा में देरी हुई। उन्होंने कहा कि प्रचंड सरकार को 10 पार्टियां समर्थन दे रही हैं। सभी पार्टियों के अलग-अलग सिद्धांत और उद्देश्य हैं। इसके मद्देनजर सत्ता संचालन में सहूलियत के लिए एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार किया गया है।

सीपीएन (एमसी) के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन में नेपाली कांग्रेस, जनता समाजवादी पार्टी, सीपीएन (यूएस), जनमत पार्टी, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी, नागरिक उन्मुक्ति पार्टी, राष्ट्रीय जन मोर्चा, आम जनता पार्टी और नेपाल समाजवादी पार्टी शामिल हैं। इनमें से सात पार्टियां सरकार में शामिल हैं और बाकी पार्टियां सरकार को बाहर से समर्थन दे रही हैं।