नेपाल में चीफ जस्टिस की नियुक्ति के लिए हुई संवैधानिक परिषद की बैठक रही बेनतीजा

नेपाल में चीफ जस्टिस की नियुक्ति के लिए हुई संवैधानिक परिषद की बैठक रही बेनतीजा

काठमांडू, 19 अप्रैल । नेपाल में प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड की अध्यक्षता में हुई संवैधानिक परिषद की बैठक ने चीफ जस्टिस की नियुक्ति को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका। बुधवार को हुई बैठक में इस विषय कोई फैसला नहीं हो सका है।

परिषद के पदेन सदस्य गणेश प्रसाद तिमिल्सिना ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि चीफ जस्टिस की नियुक्ति पर चर्चा तो हुई लेकिन निर्णय नहीं हो सका। अब अगली बैठक में आगे की चर्चा और निर्णय की संभावना जताई गई।

सुप्रीम कोर्ट पिछले 14 महीनों से कायम मुकायम न्यायाधीश हरिकृष्ण कार्की चला रहे हैं। हालांकि, अभी तक मुख्य तीन दलों नेपाली कांग्रेस, सीपीएन (यूएमएल) और सीपीएन (एमसी) के बीच कोई समझौता नहीं हो सका ।

नेपाल की संवैधानिक परिषद में मुख्य न्यायाधीश और अन्य संवैधानिक निकायों की नियुक्ति का प्रावधान है। प्रधानमंत्री परिषद का पदेन अध्यक्ष होता है। अध्यक्ष, मुख्य न्यायाधीश, नेशनल असेंबली के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मुख्य विपक्षी दलों के नेता और कानून मंत्री पदेन सदस्य होते हैं।