इस्लामाबाद, 05 जून । पाकिस्तान में नौ मई को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के पश्चात देश में भड़की हिंसा के बाद कई नेताओं ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) से किनारा कर लिया और अब नई पार्टी बनाने की घोषणा की है। इस संगठन में शामिल होने वालों में फवाद चौधरी जैसे नेता भी शामिल हैं। ज्ञात रहे कि फवाद को इमरान के सबसे करीबी लोगों में गिना जाता था।
पीटीआई छोड़ने वाले नेताओं ने सोमवार को डेमोक्रेट्स नाम से एक नया संगठन बना लिया। पिछले महीने इमरान की पार्टी छोड़ने वाले पंजाब प्रांत के पूर्व गृह मंत्री हाशिम डोगर इस संगठन के प्रमुख हैं। इसमें पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. मुराद रास भी शामिल हैं।
अभी इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं है कि यह संगठन पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) या पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) जैसे कुछ बड़े राजनीतिक दलों के साथ गठबंधन करेगा या नहीं।
जानकारी के अनुसार डेमोक्रेट्स सत्तारूढ़ पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) के विरोध के रूप में काम करना जारी रखेगा।
दूसरी ओर पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने चुनाव में देरी की आशंकाओं को खारिज करते हुए कहा कि बिना देरी किए देश में आम चुनाव अक्टूबर में ही होंगे। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि समय पर आम चुनाव गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहे पाकिस्तान में राजनीतिक स्थिरता के लिए आवश्यक है। अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान-नीत विपक्षी दल पीटीआई ने आशंका जताई है कि सत्तारूढ़ गठबंधन आम चुनाव कराने में देरी कर सकता है।