काठमांडू, 21 अप्रैल । नेपाली सेना द्वारा चीनी कंपनियों को अनुबंधित काठमांडू तराई एक्सप्रेस हाइवे की समय सीमा बढ़ा दी गई है। नेपाली सरकार ने नेपाली सेना के प्रस्ताव पर समय सीमा बढ़ा दी है। सरकार की प्रवक्ता एवं सूचना मंत्री रेखा शर्मा ने इस बात की पुष्टि की ।
18 अप्रैल को प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने एक्सप्रेस हाइवे का निरीक्षण किया और सेना के अनुरोध पर कैबिनेट ने निर्माण कार्य की समय सीमा बढ़ा दी। सरकार की प्रवक्ता सूचना मंत्री रेखा शर्मा ने बताया कि गुरुवार की समय सीमा बढ़ा दी गई है। अब निर्माण की समय सीमा अप्रैल 2027 है। इससे पहले निर्माण नवंबर 2024 तक पूरा होना था।175 अरब नेपाली रुपये की 72.5 किलोमीटर एक्सप्रेस हाइवे परियोजना की लागत भी बढ़ेगी।
नेपाली सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल कृष्ण प्रसाद भंडारी ने बताया कि 22 फीसदी काम पूरा हो चुका है। बाकी का काम पूरा होना है।
परियोजना की निर्माण प्रक्रिया 2017 में शुरू हुई थी और इसे 2021 में पूरा करने की योजना थी लेकिन समय सीमा को बार-बार बढ़ाया गया है। सेना ने 11 पैकेजों में ठेके देने और निर्माण शुरू करने की योजना बनाई है। हालांकि अभी तक सिर्फ 7 ठेके दिए गए हैं। ये सभी चीनी कंपनियां हैं। इनके अलावा अभी चार बचे हैं।