यरुशलम, 08 अप्रैल । इजरायल में तेल अवीव के चार्ल्स क्लोर पार्क में शुक्रवार को हुए आतंकवादी हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस हमले में पांच अन्य लोग घायल हुए हैं। मैगन डेविड एडोम एंबुलेंस सेवा के मुताबिक हमले के सभी पीड़ित पर्यटक है। इस हमले के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कड़ा कदम उठाया है। नेतन्याहू ने सेना को आतंकवादी हमलों का सामना करने के लिए अतिरिक्त बलों को जुटाने का निर्देश दिया है।