सूडान: पाकिस्तान के दूतावास पर गोलियां चलाई गई, वियाना कन्वेंशन का उल्लंघन बताया

सूडान: पाकिस्तान के दूतावास पर गोलियां चलाई गई, वियाना कन्वेंशन का उल्लंघन बताया

खार्तूम/नई दिल्ली, 20 अप्रैल। सूडान में सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच जारी लड़ाई के बीच बुधवार को राजधानी खार्तूम स्थित पाकिस्तान दूतावास पर हमला हुआ है।

पाकिस्तानी दूतावास की तरफ से ट्वीट कर बताया गया है कि सूडानी सेना व रैपिड फोर्स के बीच झड़प में पाकिस्तान दूतावास की इमारत पर गोलियां चलाई गई हैं जिससे दूतावास की इमारत को नुकसान हुआ है। यह घटना वियाना कन्वेंशन का घोर उल्लंघन है जिसमें स्थानीय सरकार राजनयिक मिशन को सुरक्षा प्रदान करने के लिए जिम्मेदार है। पाकिस्तानी दूतावास ने सूडान सरकार से दूतावास की सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।

उल्लेखनीय है कि सूडान में सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच भीषण संघर्ष के बीच मंगलवार शाम को दोनों पक्ष सीजफायर को लेकर सहमत हुए थे लेकिन इसका पालन नहीं किया गया। इस हिंसा में अबतक 270 लोगों की मौत हो चुकी है और मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।