लॉस एंजिलिस, 6 अप्रैल। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ मानहानि का केस करने वाली पोर्न स्टार स्टार्मी डेनियल अब मुसीबत में आ गई हैं। ट्रंप मामले की सुनवाई कर रही अपीलीय कोर्ट ने मंगलवार को स्टार्मी डेनियल पर मुकदमे में 1,22,000 डॉलर के कानूनी खर्च का भुगतान करने के आदेश दिए हैं।
ट्रंप पर वर्ष 2016 के राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार के दौरान पोर्न स्टार फिल्मों की अभिनेत्री स्टार्मी डेनियल को मुंह बंद रखने के लिए धन देने के आरोप लगे थे। इसी आरोपों से जुड़े आपराधिक मामले में ट्रंप मंगलवार को मैनहट्टन की एक कोर्ट में आत्मसमर्पण करने पहुंचे थे। डेनियल ने आरोप लगाया था कि वर्ष 2006 में ट्रंप के साथ उनका प्रेम संबंध था और वर्ष 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले अपना मुंह बंद रखने के लिए उन्हें 1,30,000 डॉलर दिए थे।