लाहौर, 29 मार्च । पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के कई शहरों में आटा वितरण केंद्रों पर मची भगदड़ में दो लोगों की मौत हो गई। इनमें एक बुजुर्ग महिला है। इन दिनों रमजान की वजह से हुकूमत इन केंद्रों के माध्मय से अवाम को मुफ्त आटा बांट रही है। इस भगदड़ में 45 महिलाओं समेत 56 लोग घायल हो गए।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साहिवाल, बहावलपुर, मुजफ्फरगढ़ और ओकरा जिलों में मंगलवार को मुफ्त आटा केंद्रों में उमड़ी भीड़ मरने-मारने पर आमादा हो गई। इस दौरान कई केंद्रों में भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में कुचले जाने से एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई। प्रांत के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने भगदड़ की जांच कराने के आदेश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों मुल्तान, मुजफ्फरगढ़ और फैसलाबाद शहरों में मुफ्त आटा लेने के प्रयास में चार बुजुर्गों की मौत हो चुकी है।