कोलंबो, 31 जनवरी । श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने एक बार फिर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि वह श्रीलंका फ्रीडम पार्टी (एसएलएफपी) के समर्थन से अगले साल राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे। श्रीलंका में अगले साल सितंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं।
मंगलवार को श्रीलंका फ्रीडम पार्टी के मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने वर्ष 2024 में चुनाव लड़ने का एलान किया है। वर्ष 2015 से 2019 तक श्रीलंका के राष्ट्रपति रहे सिरिसेना ने कहा कि उन्हें अपने खिलाफ किसी साजिश का डर नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी भी चीज से वह पीछे नहीं हटेंगे। किसी भी साजिश से न डरने का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि वे कानून और अदालत का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि वे अगले राष्ट्रपति चुनाव के लिए एसएलएफपी के समर्थन से चुनाव लड़ेंगे, चाहे कितनी भी परेशानी क्यों न खड़ी की जाए।