भारतीय पर्वतारोही अनुराग मालू की हालत में कुछ सुधार

भारतीय पर्वतारोही अनुराग मालू की हालत में कुछ सुधार

काठमांडू, 03 मई । भारतीय पर्वतारोही अनुराग मालू की हालत में कुछ सुधार के संकेत हैं, लेकिन वह खतरे से बाहर नहीं हैं। उनके भाई आशीष मालू ने गुजरे कल (मंगलवार) यहां यह

जानकारी दी। बचाव दल ने अनुराग (34) को करीब 15 दिन पहले अन्नपूर्णा पर्वत चोटी पर जीवित पाया था। राजस्थान के किशनगढ़ निवासी अनुराग मध्य अप्रैल में कैंप-3 से करीब 6,000 फीट की ऊंचाई से गिरने के बाद लापता हो गए थे। अनुराग का इलाज काठमांडू के पास ललितपुर स्थित मेडिसिटी हॉस्पिटल में चल रहा है।