लंदन, 31 मार्च । ब्रिटेन की राजधानी लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के बाहर कल (गुरुवार) सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त को धता बताते हुए कुछ अलगाववादियों ने प्रदर्शन किया। इनके हाथों में खालिस्तान और कश्मीरी अलगाववादी नेताओं के समर्थन में बैनर थे। मेट्रोपालिटन पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को भारतीय उच्चायोग के सामने लगे अवरोधकों के पास रोक दिया गया। पिछले कुछ दिनों में अमेरिका, कनाड़ा, आस्ट्रेलिया और ब्रिटेन में कुछ अलगाववादी भारत की छवि खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। हांलाकि इन्हें ज्यादा समर्थन नहीं मिल रहा है। पर विदेश की धरती पर भारत विरोधी प्रदर्शन के चलते वह इसे अन्तरराष्ट्रीय चर्चा में लाने का प्रयास कर रहे हैं।