काठमांडू, 01 मई । नेपाल की संसद में चौथी सबसे बड़ी राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (आरएसपी) ने रवि लामिछाने को संसदीय दल के नेता के रूप में चुना है। सोमवार को हुई आरएसपी संसदीय दल की बैठक में लामिछाने को नेता चुना गया।
पिछले साल नवंबर में संसदीय चुनाव के बाद भी लामिछाने को पार्टी ने संसदीय दल का नेता चुना था। इसके बाद नागरिकता मामले में सर्वोच्च अदालत के आदेश पर उनकी संसद सदस्यता खत्म हो गई थी। 23 अप्रैल को रिक्त तीन संसदीय सीटों पर हुए उपचुनाव में लामिछाने चितवन-2 सीट से फिर सांसद चुने गए हैं। इसके बाद उन्हें फिर से पार्टी के संसदीय दल का नेता बनाया गया है।
लामिछाने के नेतृत्व वाली आरएसपी के पास संसद में 21 सीटें हैं। अभी नेपाल की संसद में किसी भी पार्टी के पास बहुमत नहीं है, इसलिए आरएसपी के पास सीटों की यह संख्या महत्वपूर्ण है। इसीलिए प्रधानमंत्री प्रचंड ने लामिछाने को सत्ता में शामिल होने का प्रस्ताव दिया है। इस बात का खुलासा खुद प्रचंड ने आज एक कार्यक्रम में किया।
अतीत में लामिछाने को अमेरिकी ग्रीन कार्ड मिला था और वह वहीं रह गए। वह एक टेलीविजन प्रस्तुतकर्ता के रूप में नेपाल आए और लोकप्रिय बन गए। उन्होंने 2022 में पार्टी बनाई और अभूतपूर्व सफलता हासिल की।