अमेरिका में नस्लभेद: अश्वेत किशोर ने घर की घंटी बजाई तो 85 साल के बुजुर्ग ने मार दी गोली

अमेरिका में नस्लभेद: अश्वेत किशोर ने घर की घंटी बजाई तो 85 साल के बुजुर्ग ने मार दी गोली

वाशिंगटन, 18 अप्रैल । अमेरिका में नस्लभेद समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। वहां एक अश्वेत किशोर ने एक घर की घंटी बजा दी, तो उस घर के मालिक 85 वर्षीय बुजुर्ग ने उक्त किशोर को गोली मार दी।

अमेरिका में तमाम दावों के बाद भी नस्लभेद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अमेरिका के मिजूरी में 16 वर्षीय अश्वेत किशोर राल्फ पॉल यॉर्ल भटक रहा था। उसने एक घर की घंटी बजा दी। घर के मालिक 85 साल के बुजुर्ग एंड्रयू लेस्टर बाहर निकले तो अश्वेत किशोर को देखकर बुजुर्ग को गुस्सा आ गया। बुजुर्ग ने उक्त किशोर को गोली मार दी। उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

मिजूरी में अभियोजन पक्ष ने 85 साल के श्वेत व्यक्ति एंड्रयू लेस्टर पर हिंसा और हथियारों का इस्तेमाल कर आपराधिक घटना को अंजाम देने का मामला दर्ज किया है। राल्फ जब अपने जुड़वां भाई को लेने के लिए अपने मित्र का घर ढूंढ रहा था, तब उसने गलती से बुजुर्ग के घर की घंटी बजा दी। इसके बाद बुजुर्ग बंदूक लेकर बाहर आया और उसने राल्फ को दो गोलियां मार दीं। इस मामले में विवाद तब बढ़ा जब पुलिस ने बुजुर्ग को 24 घंटे हिरासत में रखने के बाद बुजुर्ग को रिहा कर दिया। सोशल मीडिया पर सवाल उठने के बाद क्ले काउंटी के अभियोजक जैखरी थॉम्पसन ने बुजुर्ग पर मुकदमा दर्ज करने का एलान किया।