अफगानिस्तान से नजदीकियां बढ़ा रहा कतर, कंधार पहुंचे शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी

अफगानिस्तान से नजदीकियां बढ़ा रहा कतर, कंधार पहुंचे शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी

काबुल, 13 मई । तालिबान के शासन वाले अफगानिस्तान से कतर नजदीकियां बढ़ा रहा है। अब कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी अफगानिस्तान के कंधार पहुंचे हैं।

वर्ष 2020 में अफगानिस्तान से अमेरिका के जाने की प्रक्रिया में कतर ही मध्यस्थ की भूमिका में था। अब कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी एक शीर्ष प्रतिनिधिमंडल के साथ अफगानिस्तान गए हैं। उनके साथ कतर के खुफिया विभाग के प्रमुख अब्दुल्ला अल-खुलैफी भी अफगानिस्तान पहुंचे हैं। वहां कंधार में अफगानिस्तान के प्रधानमंत्री मोहम्मद हसन अखुंद व अन्य तालिबानी नेताओं से उनकी मुलाकात हुई है। इस

दौरान दोनों देशों ने संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया। तालिबान के प्रवक्ता जैबुल्लाह मुजाहिद ने दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की मुलाकात में संबंधों को मजबूत करने और दोनों देशों के बीच विश्वास को बढ़ाने पर चर्चा की बात कही। साथ ही उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक क्षेत्रों में भी अफगानिस्तान और कतर के बीच सहयोग बढ़ाने की बात कही। अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता संभालने के बाद पहली बार किसी प्रधानमंत्री स्तर के विदेशी नेता ने अफगानिस्तान की यात्रा की है। इसीलिए इस यात्रा के गंभीर मायने निकाले जा रहे हैं। कतर ने भी इस यात्रा को लेकर सकारात्मक रुख अख्तियार किया है।