वाशिंगटन, 31 मार्च । अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्कलें बढ़ गई हैं। जूरी ने पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को भुगतान किए गए धन की जांच के बाद ट्रंप पर आरोप तय कर दिए हैं। अमेरिका के इतिहास में ट्रंप ऐसे पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए हैं, जिनके खिलाफ मुकदमा चलेगा। महत्वपूर्ण यह है कि आरोपों को सार्वजनिक नहीं किया गया है। ट्रंप ने अपने खिलाफ लगे अभियोग को राजनीतिक उत्पीड़न और चुनाव में हस्तक्षेप करार दिया है। पोर्न स्टार के वकील क्लार्क ब्रूस्टर ने ट्वीट किया है कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। सत्य और न्याय की जीत होगी।