नेपाल में तीन नए मंत्रियों को राष्ट्रपति पौडेल ने दिलाई शपथ

नेपाल में तीन नए मंत्रियों को राष्ट्रपति पौडेल ने दिलाई शपथ

काठमांडू, 04 मई । नेपाल में तीन नवनियुक्त मंत्रियों ने गुरुवार को शपथ ली। नेपाली कांग्रेस की ओर से प्रचंड के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल नए मंत्रियों को राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने शपथ दिलाई।

शपथ लेने वाले मंत्रियों में कानून मंत्री धनराज गुरुंग, स्वास्थ्य मंत्री मोहन बहादुर बासनेत और खेल मंत्री दिग बहादुर लिम्बू हैं। गुरुंग नेपाली कांग्रेस के उपाध्यक्ष हैं। डॉ. गुरुंग और लिम्बु कांग्रेस के शेखर कोइराला ग्रुप से ताल्लुक रखते हैं। बासनेत कांग्रेस अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा के करीबी हैं।

उप प्रधानमंत्री सहित कांग्रेस से आठ मंत्री सरकार में शामिल हैं। सरकार में अभी दो और मंत्रियों की नियुक्ति होना बाकी है।