प्रचंड आज हासिल करेंगे विश्वास मत, इसके बाद मंत्रिमंडल का विस्तार

प्रचंड आज हासिल करेंगे विश्वास मत, इसके बाद मंत्रिमंडल का विस्तार

काठमांडू, 20 मार्च । नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड आज (सोमवार) दोपहर एक बजे संसद में विश्वास मत हासिल करेंगे। उन्हें नेपाली कांग्रेस, राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी, जनता समाजवादी पार्टी, सीपीएन (यूएस), लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी, नागरिक उन्मुक्ति पार्टी, जनमत पार्टी, राष्ट्रीय जनमोर्चा, आम जनता पार्टी का समर्थन प्राप्त है। इसलिए प्रचंड विश्वास मत हासिल करने को लेकर आश्वस्त हैं।

प्रचंड ने विश्वास जताया कि उन्हें 100 फीसदी वोट मिलेंगे। हालांकि, सीपीएन (यूएमएल), आरपीपी और नेपाल मजदुर किसान पार्टी इसके पक्ष में नहीं हैं। प्रचंड ने कहा है कि विश्वास मत हासिल करने के बाद वह मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे। प्रचंड अभी अकेले 16 मंत्रालय संभाल रहे हैं। सीपीएन (यूएमएल), राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी और राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के सरकार छोड़ने के बाद ये मंत्रालय खाली हो गए थे।

अब नेपाली कांग्रेस ने प्रचंड की कैबिनेट में शामिल होने का फैसला लिया है। नेपाली कांग्रेस ने कम से कम आठ मंत्रालयों पर दावा किया है। सीपीएन (यूएस), जनता समाजवादी पार्टी, लोकतांत्रिक पार्टी, जनमत पार्टी भी सरकार में शामिल होने की तैयारी कर रही हैं। रवि लामिछाने के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी भी प्रचंड के साथ है।