पेरिस का नोट्रे-डेम कैथेड्रल चर्च वर्षांत तक ही खुल पाएगा

पेरिस, 04 फरवरी । फ्रांस की राजधानी पेरिस में स्थित 12वीं सदी का नोट्रे-डेम कैथेड्रल चर्च इस साल के अंत तक ही दोबारा खुलेगा। संस्कृति मंत्रालय ने बताया कि 2024 के अंत तक पूरा होने के लिए पुनर्निर्माण का काम अभी ट्रैक पर है।

पेरिस अगले साल ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने वाला है। ओलंपिक खेलों से पहले नोट्रे-डेम का पूरी तरह से खुलना संभव नहीं है। यहां पर पहले सालाना करीब 1.2 करोड़ पर्यटक आते थे।

इस चर्च की मीनार को फिर से स्थापित करने का काम इस सप्ताह शुरू हुआ है। पुनर्निर्माण का काम पूरा होने के बाद मीनार की ऊंचाई 100 मीटर तक हो जाएगी। साल 2019 में चर्च में भीषण आग लगी थी। इसकी वजह से चर्च की पूरी छत और मीनारें ध्वस्त हो गई थीं। तत्कालीन राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने देशवासियों से वादा किया था कि पांच साल के भीतर 850 साल पुराने ऐतिहासिक चर्च का पुनर्निर्माण कराएंगे। साथ ही इस चर्च को उन्होंने देश की आत्मा करार दिया था।