इस्लामाबाद, 2 मई । पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) कमांडर सहित तीन आतंकवादी मार गिराए हैं। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में खुफिया सूचना पर चलाए गए अभियानों में कई आतंकवादी गिरफ्तार भी किये गए हैं।
पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठन टीटीपी की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के टांक और डेरा इस्माइल खान जिलों में सोमवार को दो अलग-अलग अभियान चलाए। इस दौरान टीटीपी के तीन आतंकवादी मार गिराए गए। मारे गए आतंकवादियों में टीटीपी गंडापुर समूह का कमांडर अब्दुल जबर शाह भी है। जबर शाह कई सुरक्षा दस्तों और पोलियो दलों पर हमले करने में शामिल था। दो अन्य आतंकवादी घायल भी हुए हैं।
सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए एक अलग अभियान में हाफिज गुल बहादुर समूह के एक प्रमुख कमांडर मेहताब उर्फ लाला सहित सात आतंकवादियों को उत्तरी वजीरिस्तान कबायली जिले में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आतंकवादियों की कई आतंकवादी गतिविधियों, विशेष रूप से सुरक्षा बलों और नागरिकों की हत्या के मामले में तलाश की जा रही थी।