काबुल, 18 अप्रैल । अफगानिस्तान में पाकिस्तान के कार्यवाहक राजदूत उबैदुर रहमान निजामी चार माह से अधिक समय बाद काबुल लौटे हैं। बीते वर्ष दो दिसंबर में पाकिस्तान दूतावास पर हुए हमले के बाद वे काबुल छोड़कर पाकिस्तान वापस चले गए थे। पाकिस्तान व अफगानिस्तान के शीर्ष नेतृत्व के बीच बातचीत के बाद निजामी की काबुल वापसी हुई है।
पिछले वर्ष दो दिसंबर को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में पाकिस्तानी दूतावास पर हमला हुआ था। इस हमले में अफगानिस्तान में पाकिस्तान के कार्यवाहक राजदूत उबैदुर रहमान निजामी को निशाना बनाया गया था। हालांकि वह बाल-बाल बच गए, लेकिन उनके पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मी के पैरों में गोलियां लग गई थीं। पाकिस्तान ने हमले के बाद अपने राजनयिक को वापस बुला लिया था और तालिबान से पाकिस्तानी दूतावास की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। इस हमले के लिए तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) आतंकवादी समूह को जिम्मेदार ठहराया गया था।
चार माह से अधिक समय बीतने के बाद अब पाकिस्तानी विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने जानकारी दी है कि काबुल स्थित पाकिस्तानी दूतावास के प्रभारी उबैदुर रहमान निजामी वापस चले गए हैं। माना जा रहा है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी और कार्यवाहक अफगान विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी के बीच फोन पर बातचीत के बाद निजामी की वापसी हुई। मुत्तकी के अगले महीने इस्लामाबाद दौरे पर जाने की संभावना है। उससे पहले पाकिस्तानी कार्यवाहक राजदूत को वापस काबुल भेजने का फैसला लिया गया है।