- सीपीएन (यूएस) नेता नंदा चपाई विदेश राज्य मंत्री नियुक्त, प्रधानमंत्री ने शपथ दिलाई
काठमांडू, 16 अप्रैल । नेपाल के विदेश मंत्री के रूप में एनपी सऊद को नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने रविवार को राष्ट्रपति भवन शीतल निवास में मंत्री सऊद को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
सऊद नेपाली कांग्रेस के केंद्रीय सदस्य हैं। वे कंचनपुर से सांसद चुने गए थे। कांग्रेस सभापति शेर बहादुर देउबा के विश्वासपात्र सऊद को विदेश मंत्री बनाने का फैसला शनिवार को सत्तारूढ़ गठबंधन के प्रमुख नेताओं की चर्चा के बाद लिया गया। शपथ लेने के बाद वे विदेश मंत्रालय पहुंचे और कहा कि प्रधानमंत्री जल्द ही भारत का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि नेपाल में विदेश मंत्रालय प्रधानमंत्री के भारत दौरे की तैयारी कर रहा है।
विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने जानकारी दी है कि भारत भ्रमण के दौरान जलविद्युत और बिजली व्यापार जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की तैयारी की जा रही है। इसी तरह, सीपीएन (यूएस) नेता नंदा चपाई को विदेश राज्य मंत्री नियुक्त किया गया है। इसी समारोह में प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने चपाई को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।