प्योंगयांग, 01 जनवरी । उत्तर कोरिया ने रविवार को जापान सागर की ओर 2023 में पहली कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया। योनहाप समाचार एजेंसी ने दक्षिण कोरिया की सेना के हवाले से यह जानकारी दी।
इससे पहले जापान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उत्तर कोरिया ने जापान सागर की ओर कम दूरी की तीन बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया। मिसाइलों ने 350 किलोमीटर की दूरी से उड़ान भरी, जो 100 किलोमीटर की अधिकतम ऊंचाई तक पहुंच गईं। सभी मिसाइलें जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र के बाहर गिरीं।