काठमांडू, 15 मई । नेपाल के कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने चीन की यात्राएं बढ़ा दी हैं। सीपीएन (यूएमएल) और सीपीएन (माओवादी सेंटर) के नेताओं को चीन ने यात्रा के लिए आमंत्रित किया है।
सीपीएन माओवादी केंद्र के नेता 19 मई से चीन के दौरे पर जा रहे हैं। माओवादी नेता और पूर्व स्पीकर अग्नि सपकोटा 20 लोगों की टीम के साथ चीन जा रहे हैं। यूएमएल नेताओं के चीन की यात्रा से लौटने के बाद माओवादी नेता जा रहे हैं।
इससे पहले अप्रैल में यूएमएल प्रचार विभाग के उप प्रमुख विष्णु रिजाल सहित एक टीम चीन की यात्रा से लौटी थी। वे कम्युनिस्ट पार्टियों की वर्कशॉप में हिस्सा लेकर लौटे। 2022 में भी यूएमएल और माओवादी नेताओं की एक संयुक्त टीम चीन पहुंची। यूएमएल के उपाध्यक्ष विष्णु पौडेल और माओवादी महासचिव देव गुरुंग की टीम भी चीन का दौरा कर चुकी है।