नेपाल के उपराष्ट्रपति रामसहाय यादव ने पद व गोपनीयता की शपथ ली

काठमांडू, 20 मार्च । नेपाल के नए उपराष्ट्रपति रामसहाय प्रसाद यादव ने पद व गोपनीयता की शपथ ली। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन शीतल निवास में उन्हें शपथ दिलाई।

शपथ समारोह में प्रधानमंत्री एवं सीपीएन (एमसी) अध्यक्ष पुष्प कमल दहल प्रचंड, निवर्तमान उपराष्ट्रपति नंद बहादुर पुन, संसद के स्पीकर देवराज घिमिरे, नेशनल असेंबली के अध्यक्ष गणेश प्रसाद तिमिल्सिना, मुख्य न्यायाधीश हरिकृष्ण कार्की, पूर्व राष्ट्रपति डॉ. रामवरण यादव, पूर्व प्रधान मंत्री एवं नेपाली कांग्रेस के सभापति शेर बहादुर देउबा, सीपीएन (यूएस) के अध्यक्ष माधव कुमार नेपाल और मंत्रिपरिषद के पूर्व अध्यक्ष खिलराज रेग्मी ने भाग लिया।

रामसहाय प्रसाद यादव जनता समाजवादी पार्टी से बारा जिले से सांसद थे। उनके उपराष्ट्रपति बनने के बाद इस निर्वाचन क्षेत्र के लिए उपचुनाव होगा। उस सीट पर जसपा अध्यक्ष उपेंद्र यादव चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।