काठमांडू, 27 मई । नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल प्रचंड की भारत यात्रा 31 मई से 3 जून तक होगी। नेपाल और भारत के विदेश मंत्रालय ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दौरे के कार्यक्रम की घोषणा की।
नेपाल के विदेश मंत्रालय के मुताबिक प्रधानमंत्री प्रचंड भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आधिकारिक निमंत्रण पर दौरे पर जा रहे हैं। प्रचंड की बेटी गंगा दाहाल, मंत्री, सचिव और सरकार के उच्च पदस्थ कर्मचारी दौरे के दल में शामिल होंगे।
1 जून को प्रचंड भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हैदराबाद हाउस में मुलाकात करेंगे। उसके बाद संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस होगी।
प्रचंड का भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मिलने का कार्यक्रम है।
प्रचंड का उज्जैन और इंदौर जाने का भी कार्यक्रम है। तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रचंड की यह पहली विदेश यात्रा है।