काठमांडू, 19 अप्रैल । नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से भारत ले जाया गया है। उन्हें बुधवार सुबह नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंचाया गया।राष्ट्रपति पौडेल के प्रेस सलाहकार किरण पोखरेल ने इसकी पुष्टि की है।
राष्ट्रपति के प्रेस सलाहकार किरण पोखरेल ने कहा कि उन्हें इलाज के लिए नई दिल्ली ले जाया गया है। राष्ट्रपति के साथ एक मेडिकल टीम भी गई है। राष्ट्रपति पौडेल के इलाज के दौरान पेट में संक्रमण पाया गया है। इलाज में शामिल डॉक्टर ने बताया कि उन्हें एंटीबायोटिक्स दी गई हैं। सीने में पानी अधिक होने के कारण उसे बाहर निकाला गया है । लेकिन तबीयत बिगड़ने पर उन्हें नई दिल्ली ले जाया गया।
रामचंद्र पौडेल को सांस लेने में तकलीफ होने पर कल (मंगलवार) काठमांडू के महाराजगंज में टीचिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड ने अस्पताल पहुंचकर पौडेल का हालचाल जाना था। राष्ट्रपति को एक महीने में दूसरी बार अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पौडेल नौ मार्च को नेपाल के तीसरे राष्ट्रपति चुने गए थे।