काठमांडू, 19 अप्रैल। नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इसकी शिकायत के बाद उन्हें कल (मंगलवार) यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। नेपाल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने इसकी पुष्टि की। इस नेता के मुताबिक 78 वर्षीय पौडेल को काठमांडू के
महाराजगंज में टीचिंग अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल प्रशासन प्रमुख बैकुंठ थपलिया के मुताबिक राष्ट्रपति पौडेल का इलाज चल रहा है । प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड ने अस्पताल पहुंचकर पौडेल का हालचाल जाना। राष्ट्रपति को एक महीने में दूसरी बार अस्पताल में भर्ती कराया गया है।