फर्जी शरणार्थी मामले में फरार नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री रायमाझी यूएमएल सचिव पद से निलंबित

फर्जी शरणार्थी मामले में फरार नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री रायमाझी यूएमएल सचिव पद से निलंबित

काठमांडू, 10 मई । नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री टोप बहादुर रायमाझी को मुख्य विपक्षी दल सीपीएन (यूएमएल) ने सचिव पद से निलंबित कर दिया है। यूएमएल के महासचिव शंकर पोखरेल ने बुधवार को एक प्रेस बयान के माध्यम से रायमाझी के पद से निलंबन की जानकारी दी है।

रायमाझी फर्जी भूटानी शरणार्थियों के मामले में पुलिस की वांछित सूची में है। यूएमएल ने रायमाझी को राज्य के वैधानिक निकाय की जांच में सहयोग करने के लिए भी कहा है। इस मामले में रायमाझी के बेटे संदीप रायमाझी को गिरफ्तार किया गया है। नेपाली कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री बालकृष्ण खांड को भी पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है।

फर्जी भूटानी शरणार्थियों के मामले में करीब एक दर्जन लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। घटना में शामिल किसी को बख्शा नहीं जाए, इसके लिए प्रधानमंत्री प्रचंड कार्रवाई बढ़ाने के निर्देश देते रहे हैं।