नेपाल उपचुनावः तनहुं 1 से आरएसपी के स्वर्णिम वाग्ले जीते

नेपाल उपचुनावः तनहुं 1 से आरएसपी के स्वर्णिम वाग्ले जीते

काठमांडू, 25 अप्रैल । नेपाल में राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (आरएसपी) के स्वर्णिम वाग्ले ने तनहुं 1 उपचुनाव में प्रतिनिधि सभा सदस्य के रूप में जीत हासिल की। उन्होंने 34,480 वोटों से जीत दर्ज की। निकटतम प्रतिद्वंद्वी नेपाली कांग्रेस के गोविंद भट्टराई को 20,092 और सीपीएन (यूएमएल) के सर्वेंद्र खनाल को 8,555 वोट मिले।

स्वर्णिम वाग्ले अर्थशास्त्री हैं। उन्होंने चुनाव से ठीक पहले नेपाली कांग्रेस छोड़कर आरएपसी का दामन थामा था। तनहुं वाग्ले का गृह जिला नहीं है। उन्होंने उपचुनाव में तनहुं गृह जिला वासी गोविंद भट्टराई और सर्बेंद्र खनाल को हराया।

नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामचंद्र पौडेल के राष्टपति बनने के बाद तनहुं 1 की सीट खाली रिक्त हुई थी। यहां 23 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। पिछले साल संसदीय चुनाव में पौडेल को 25,361 वोट मिले थे। उनके प्रतिद्वंद्वी सीपीएन (यूएमएल) के बहादुर राना को 19,981 और आरएसपी के विकास सिग्देल को 6,044 वोट मिले थे।