सूडान के हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है विदेश मंत्रालय

सूडान के हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है विदेश मंत्रालय

नई दिल्ली, 19 अप्रैल । सूडान में जारी गृह युद्ध जैसे हालात पर विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास लगातार नजर बनाए हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक भारत अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब और यूएई के साथ संपर्क में हैं ताकि भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

विदेश मंत्री ने सऊदी अरब और यूएई के अपने समकक्ष से बातचीत की है, जिन्होंने सहयोग का आश्वासन दिया है। ब्रिटेन व अमेरिका में भारतीय राजदूत वहां की सरकारों के संपर्क में हैं। इसके अलावा भारत संयुक्त राष्ट्र के साथ मिलकर काम कर रहा है, जिसकी सूडान में काफी मौजूदगी है।

भारतीय दूतावास ने खार्तूम में भारतीय समुदाय के साथ लगातार संपर्क में है। दिल्ली में इस परिस्थिति के लिए एक कंट्रोल रूम तैयार किया गया है।

विदेश मंत्रालय का कहना है स्थानीय स्तर पर आवाजाही काफी खतरनाक हो सकती है। सबसे ज्यादा महत्व लोगों की सुरक्षा को दिया जा रहा है। सूडान पिछले छह दिनों से देश की सेना और एक अर्धसैनिक समूह के बीच घातक लड़ाई झेल रहा है, जिसमें लगभग 200 लोग मारे गए हैं, जिनमें एक भारतीय भी है।

कल ही कुछ ट्वीट में विदेश मंत्री ने कहा था कि भारतीयों को वहां से निकालने की योजना में एक जटिल सुरक्षा परिस्थिति हमारे सामने है। वहां का दूतावास विदेश मंत्रालय के साथ लगातार संपर्क में है।

विदेश मंत्री ने चरणबद्ध ट्वीट कर कहा कि जब से लड़ाई शुरू हुई है खार्तूम में भारतीय दूतावास सूडान में अधिकांश भारतीय नागरिकों और पीआईओ के साथ लगातार संपर्क में है। सुरक्षा कारणों से उनका विवरण और स्थान सार्वजनिक नहीं किया जा सकता। भयंकर लड़ाई के चलते उनकी आवाजाही में बाधा पैदा हो रही है।