सिडनी, 24 मई । दुनिया सिडनी को ऑस्ट्रेलिया का सबसे जीवंत शहर कहती है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यहां पहुंचने पर राजधानी मेलबर्न में रहने वाले प्रशंसकों ने एक ट्रेन का नाम ही मोदी एक्सप्रेस रख दिया। मेलबर्न से सिडनी का रेल गलियारा लगभग 953 किलोमीटर (592 मील) लंबा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक झलक के लिए बेकरार सैकड़ों लोग मेलबर्न के दक्षिणी क्रॉस स्टेशन से पूरी रात सफर कर सिडनी पहुंचे। इन प्रशंसकों में भारतीय भी शामिल हैं।
सात समंदर पार से आधिकारिक दौरे पर सिडनी पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस यात्रा वृतांत पर ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख समाचार पत्र द आस्ट्रेलियन और द सिडनी मार्निंग हेराल्ड ने अपने अंकों में सचित्र लंबा-चौड़ा कवरेज किया है। यह सभी फोटो इन्हीं दोनों समाचार पत्रों से साभार हैं। आस्ट्रेलिया के और भी प्रिंट और इलेक्ट्रानिक समाचार माध्यमों में प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा छायी हुई है। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज हमसाया की तरह अपने भारतीय समकक्ष मोदी के साथ रहे। दरअसल ऐसे वृतांत महज सफर भर नहीं होते। यह एक-दूसरे की विकास यात्रा के पूरक चरण भी होते हैं।