काठमांडू, 30 अप्रैल । नेपाल के संखुवासभा जिले में कोशी नदी की सहायक नदी अरुण भूस्खलन के कारण बंद हो गई है, जिसके कारण नदी में जबरदस्त उफान आया है। इसी वजह से नदी का पानी काफी दूर तक जमा हो गया है, बाढ़ की आशंका को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया गया है।
संखुवासभा जिला पुलिस अधिकारी बीरेंद्र कुमार गोदार ने कहा कि नदी अवरुद्ध होने के कारण स्थानीय समयानुसार दोपहर 2 बजकर 40 मिनट से अरुण नदी उफान पर है । गोदार ने तकनीशियन के बयान के हवाले से हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि भूस्खलन से बांध टूटने की संभावना कम है, बाढ़ की आशंका के चलते निचले तट के निवासियों को हाई अलर्ट जारी किया गया है।
जिला प्रशासन कार्यालय के सूचना अधिकारी बिमल पौडेल के अनुसार एक तकनीकी टीम हेलीकॉप्टर से जल जमा होने वाले स्थान पर पहुंची और उसका अध्ययन किया। उन्होंने कहा कि टीम के अध्ययन के बाद सुरक्षा से जुड़ी जरूरी जानकारी जिला प्रशासन को दी गई है।
कोसी नदी की तीन प्रमुख सहायक नदियां सूर्य कोसी, अरुण और तैमूर हिमालय की तलहटी से कटी हुई 10 किमी की घाटी के ठीक ऊपर पूर्वी नेपाल में एक बिंदु पर मिलती हैं। यह नदी भारत के उत्तरी बिहार में कटिहार ज़िले के कुर्सेला के पास गंगा में मिलने से पहले कई शाखाओं में बंट जाती है। हर साल कोशी नदी की बाढ़ बिहार में बड़ी समस्या खड़ी करती है।