कामिरिता ने रचा इतिहास, 28वीं बार किया एवरेस्ट फतह

कामिरिता ने रचा इतिहास, 28वीं बार किया एवरेस्ट फतह

काठमांडू, 23 मई । नेपाल की कामिरिता शेरपा ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ाई करके विश्व रिकॉर्ड बनाया है। वह मंगलवार सुबह माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचीं।

इस सीजन में कामिरिता दूसरी बार एवरेस्ट पर पहुंची हैं। 17 मई को उन्होंने 27वीं बार एवरेस्ट पर चढ़ाई की।

पासंग दावा शेरपा ने 22 मई को 27वीं बार एवरेस्ट पर चढ़ाई की थी। रिकॉर्ड की बराबरी करने के अगले दिन कामिरिता ने एक नया रिकॉर्ड बनाया।

2023 के बसंत ऋतु में सबसे ज्यादा 478 पर्वतारोहियों को एवरेस्ट पर चढ़ने की अनुमति दी गई है।