जयशंकर ने जॉर्जटाउन के राम कृष्ण मंदिर की आरती में हिस्सा लिया

जॉर्जटाउन (गुयाना), 24 अप्रैल। भारत के विदेशमंत्री डॉ. एस जयशंकर अपनी गुयाना की यात्रा के दौरान राजधानी जॉर्जटाउन स्थित राम कृष्ण मंदिर पहुंचे।

उन्होंने प्रवासी भारतीयों के साथ मंदिर की आरती में हिस्सा लिया। इस मौके पर विदेशमंत्री ने प्रवासी भारतीयों से बात भी की। विदेशमंत्री जयशंकर ने ट्वीट किया-परंपराओं, विरासत और रीति-रिवाजों को बनाए रखा जा रहा है, यह देखकर बहुत खुशी हुई।