विदेश मंत्री जयशंकर से मिले इजरायल के विदेश मंत्री कोहेन

विदेश मंत्री जयशंकर से मिले इजरायल के विदेश मंत्री कोहेन

नई दिल्ली, 09 मई । इजरायल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने मंगलवार को विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर से मुलाकात की। इजरायल में सुरक्षा स्थिति को लेकर कोहेन ने अपनी भारत की तीन दिवसीय यात्रा को छोटा कर दिया है। वे आज प्रधानमंत्री से मिलकर स्वदेश लौट जायेंगे।

विदेश मंत्री ने एक ट्वीट कर कहा कि मंत्री एली कोहेन का भारत में स्वागत है।

इससे पहले कोहेन ने ट्वीट कर कहा कि इजरायल की घटनाओं के आलोक में उन्होंने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुलाकात के बाद भारत की राजनयिक यात्रा को छोटा करने और इजरायल लौटने का फैसला किया है।

दिल्ली में सीआईआई भारत-इजरायल बिजनेस फोरम में इजरायल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते का मुद्दा उठायेंगे।

इजरायल के विदेश मंत्री एली कोहेन तीन दिवसीय यात्रा पर आज सुबह भारत पहुंचे। यह उनकी भारत की पहली आधिकारिक यात्रा है।