मेलबर्न, 22 मई । सिडनी में सिटी ऑफ पररामट्टा काउंसिल ने सोमवार को भारतीय मूल के पार्षद समीर पांडे को अपना नया लॉर्ड मेयर चुना।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष के निमंत्रण पर दो दिवसीय यात्रा के लिए सोमवार को सिडनी पहुंचे हैं। पांडे का आज ही चुनाव हुआ है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पांडे पहली बार 2017 में परिषद के लिए चुने गए थे और 2022 में भारतीय उपमहाद्वीप से शहर के पहले उपमहापौर बने थे।