नई दिल्ली, 21 मार्च । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा ने सोमवार को भारत-जापान वैश्विक रणनीतिक साझेदारी का विस्तार करने का संकल्प लिया। दोनों ने कहा कि यह शांतिपूर्ण, स्थिर और समृद्ध हिंद-प्रशांत के लिए महत्वपूर्ण है। दोनों प्रधानमंत्रियों ने द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की। रक्षा उपकरण और प्रौद्योगिकी सहयोग, व्यापार, स्वास्थ्य व डिजिटल साझेदारी पर विचारों का आदान प्रदान किया। जापान के प्रधानमंत्री विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और विभिन्न वैश्विक समस्याओं के समाधान के लिए जी-20 की भारत की अध्यक्षता और जी-7 की जापान की अध्यक्षता के बीच तालमेल बिठाने के लिए करीब 27 घंटे की यात्रा पर कल (सोमवार) सुबह करीब आठ बजे नई दिल्ली पहुंचे थे।