सिडनी, 24 मई । भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। इस वार्ता में दोनों देशों के बीच रणनीतिक सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई। इस दौरान मोदी ने अल्बनीज को क्रिकेट विश्व कप देखने के लिए भारत आने का न्योता दिया।
भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब वार्ता के लिए पहुंचे तो पहले उन्हें एडमिरल्टी हाउस में समारोह पूर्वक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उन्होंने एडमिरल्टी हाउस की विजिटर्स बुक में भी हस्ताक्षर किए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ द्विपक्षीय वार्ता हुई। इस वार्ता में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल हुए।
मोदी ने इस साल भारत में होने वाले क्रिकेट विश्व कप के लिए अल्बनीज और सभी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रशंसकों को भारत आने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि उस समय आपको भारत में भव्य दिवाली का जश्न भी देखने को मिलेगा। ऑस्ट्रेलिया के मंदिरों पर हमलों की चर्चा करते हुए मोदी ने कहा कि मंदिरों में हमला स्वीकार नहीं है, इस पर एंथनी अल्बनीज ने ऐसे असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई का भरोसा दिया।
दोनों नेताओं ने जी-20 देशों की गतिविधियों, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार व बदलाव और हिन्द-प्रशांत सहित क्षेत्रीय विकास के मसलों पर भी चर्चा की। दोनों देशों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार व बदलाव पर सहमति जताई।
द्विपक्षीय वार्ता के बाद मोदी और अल्बनीज ने संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा कि हमने खनन और महत्वपूर्ण खनिजों के क्षेत्रों में अपने रणनीतिक सहयोग को मजबूत करने पर रचनात्मक चर्चा की। साथ ही हमने हरित हाइड्रोजन पर टास्क फोर्स स्थापित करने का निर्णय लिया है।
अल्बनीस ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और भारत एक स्थिर, सुरक्षित और समृद्ध इंडो-पैसिफिक के लिए एक प्रतिबद्धता साझा करते हैं। साथ में हमें इस दृष्टि का समर्थन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। मोदी और अल्बनीज ने लोगों के बीच संपर्क, नवीकरणीय ऊर्जा, रक्षा एवं सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर भी चर्चा की। भारतीय प्रधानमंत्री ने ऑस्ट्रेलिया के गवर्नर जनरल डेविड हर्ले और ऑस्ट्रेलियाई विपक्षी नेता के साथ भी बैठक की।