इमरान खान के आज राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो के सामने पेश होने की संभावना

इमरान खान के आज राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो के सामने पेश होने की संभावना

इस्लामाबाद, 23 मई । पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के आज (मंगलवार) अल-कादिर ट्रस्ट मामले में राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के सामने पेश होने की संभावना है। न्यायिक परिसर में हिंसा से संबंधित सात मामलों में जमानत हासिल करने के लिए भी उनके इस्लामाबाद की आतंकवाद विरोधी अदालत में पेश होने की उम्मीद है।

ट्विटर स्पेस पर कल रात इमरान ने अपने समर्थकों को हिरासत में लिए जाने की स्थिति में भी शांतिपूर्ण रहने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा, उग्र होने पर उन्हें फिर धरपकड़ करने का मौका मिलेगा। हमें हमेशा शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि खान अंदेशा जता चुके हैं कि उन्हें मंगलवार को इस्लामाबाद में गिरफ्तार किया जा सकता है। खान ने कहा है इसके 80 फीसद चांस हैं।