कराची, 02 मई । पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में स्थित हिंगलाज माता के दर्शन के लिए दुनियाभर से सैकड़ों हिंदू परिवार पहुंचे हैं। इनमें भारत और पाकिस्तान के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले हिंदू श्रद्धालु भी हैं।
मंदिर परिसर और आसपास श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए एक हजार से ज्यादा पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। यहां तीन दिवसीय पौराणिक हिंगलाज माता महोत्सव सोमवार को शुरू हुआ है। कोरोनाकाल में दो साल तक यह महोत्सव स्थगित रहा। यह प्राचीन मंदिर लासबेला जिले के कुंड मलिर क्षेत्र में किर्थर पर्वत शृंखला की तलहटी में स्थित है। इसे हिंदू सभ्यता के सबसे प्रमुख तीर्थस्थलों में से एक माना जाता है। यह दुनिया के पांच प्राचीन हिंदू मंदिरों में से एक है।