नई दिल्ली, 31 जनवरी । कनाडा में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ और भारत विरोधी चित्र बनाए जाने की घटना सामने आई है। यह घटना कनाडा के ब्राम्पटन राज्य स्थित गौर शंकर मंदिर में हुई है, जिसे लेकर भारतीय समुदाय बहुत आहत है।
भारत की तरफ से कनाडा के मंदिर में तोड़फोड़ की कड़ी निंदा की गई है। कनाडा में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने बयान जारी कर कहा है कि इस घृणित कार्य से कनाडा में भारतीय समुदाय की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है। उल्लेखनीय है कि मेलबर्न सहित ऑस्ट्रेलिया के विभिन्न स्थानों पर खालिस्तानी समूहों द्वारा भारतीयों एवं मंदिरों पर निशाना बनाए जाने की घटना के बाद कनाडा का यह मामला सामने आया है।