अमेरिका में बवंडर से अरकंसास राज्य में भारी तबाही

अमेरिका में बवंडर से अरकंसास राज्य में भारी तबाही

वाशिंगटन, 01 अप्रैल । अमेरिका में शुक्रवार को बवंडर ने कई शहरों में तबाही मचाई है। बवंडर की जद में आए अरकंसास राज्य के कई हिस्सों में मकानों की दीवारें और छतें ढह गईं। इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए।

अधिकारियों का कहना है कि बवंडर की रफ्तार इतनी तेज थी कि खड़े वाहन पलट गए और पेड़ और बिजली के तार गिर गए। इससे अफरातफरी मच गई। कुछ अंतराल में दो बार आए बवंडर से दक्षिणी अमेरिका का अरकंसास राज्य का कुछ हिस्सा बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इससे राज्य की राजधानी लिटिल रॉक में विनाशकारी क्षति हुई।

पुलास्की काउंटी में आपातकालीन प्रबंधन कार्यालय ने कहा कि इस भीषण बवंडर से दर्जनों लोग मलबे में फंस गए। अरकंसास के गवर्नर सारा हुकाबी सैंडर्स कार्यालय ने कहा है कि राज्य में इमरजेंसी लगा दी गई है।