लंदन, 28 अप्रैल । संस्कृत के सुप्रसिद्ध विद्वान और लंदन में भारतीय विद्या भवन केंद्र के कार्यकारी निदेशक डॉ. एमएन नंदकुमार को भारतीय शास्त्रीय कला क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए महाराजा चार्ल्स तृतीय ने `मेंबर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (एमबीई) से सम्मानित किया। सार्वजनिक जीवन में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को ब्रिटिश सम्राट द्वारा यह पुरस्कार दिया जाता है।
करीब 46 वर्षों से भारतीय विद्या भवन केंद्र से जुड़े डॉ. नंदकुमार कर्नाटक के मत्तूर गांव के रहने वाले हैं। एमबीई मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की ज्यादा खुशी है कि इसके जरिये भारतीय कला व संस्कृति के क्षेत्र में भारतीय विद्या भवन केंद्र के योगदान को मान्यता दी गई है।