- भारत के वार्षिक बजट और कश्मीर में जमीन से बेदखली पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को भी दी जगह
नई दिल्ली, 02 फरवरी । पाकिस्तान से गुरुवार को प्रकाशित अधिकांश समाचारपत्रों ने पूर्व गृहमंत्री शेख रशीद को गिरफ्तार किए जाने और उन्हें अज्ञात स्थान पर ले जाने की खबरों को भी काफी महत्व के साथ प्रकाशित किया है। शेख रशीद को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का काफी करीबी समझा जाता है। वहीं अखबारों ने पीटीआई नेता फव्वाद चौधरी को जमानत पर रिहा किए जाने की खबरें दी है। अदालत ने जमानत देते हुए कहा है कि सांसद को ऐसे बयान नहीं देने चाहिए। उन्हें अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए।
अखबारों ने प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के उस बयान को प्रमुखता दी है जिसमें उन्होंने आतंकी गतिविधियों के बढ़ने पर खैबर पख्तूनख्वा की पीटीआई सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। उनका कहना है कि आतंकियों को वापस कौन लाया। 10 साल से पीटीआई की हुकूमत रही। किसी और राज्य को इस तरह से अतिरिक्त फंड नहीं मिला है। 40 अरब रुपये सालाना मिलते रहे हैं, वह कहां चले गए।
अखबारों ने गवर्नर पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा के जरिए इलेक्शन कमीशन को जवाब भेजने की खबरें देते हुए बताया है कि इसमें चुनाव कराने की तारीख नहीं दी गई है। अखबारों ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि आसिफ अली जरदारी से संबंधित बयान पर अभी भी कायम है। सबूत मौजूद हैं। इज्जत खराब करने का दावा वह करते हैं, जिनकी इज्जत हो। उनका कहना है कि विधानसभा भंग नहीं करते तो चुनाव नहीं होते। सरकार बंद गली में दाखिल हो गई है।
अखबारों ने आईएमएफ की एक और शर्त मानने की खबरें देते हुए बताया है कि सरकार ने बिजली और महंगी करने का फैसला किया है। अखबारों ने डीजल के दाम में वृद्धि के बाद रेलवे द्वारा सभी रेल गाड़ियों का किराया 8 प्रतिशत बढ़ाने के फैसले को भी जगह दी है। अखबारों ने 1975 के बाद महंगाई के सबसे उच्च स्तर पर पहुंचने की खबर देते हुए बताया है कि यूटिलिटी स्टोर पर विभिन्न सामग्रियां महंगी हो गई हैं।
अखबारों ने भारत में वार्षिक बजट संसद में पेश होने की खबरें देते हुए बताया है कि रक्षा बजट में बेतहाशा वृद्धि की गई है। अखबारों ने कश्मीर में सुप्रीम कोर्ट के जरिए कश्मीरियों को उनकी जमीन से बेदखल किए जाने की कार्रवाई को पर रोक लगाने से इनकार करने की खबरें दी है। अखबारों ने गुजरात से चार कश्मीरी युवकों को गिरफ्तार किए जाने की भी खबरें दी हैं।
अखबारों ने जम्मू-कश्मीर में पुलिस के जरिए हुर्रियत कांफ्रेंस के नेता बिलाल सिद्दीकी को गिरफ्तार किए जाने की खबरें दी है। अखबारों ने बैसाखी मेला में भाग लेने के लिए 3000 से अधिक भारतीय यात्रियों के पाकिस्तान आने की खबरें दी है। यह सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा जंग और रोजनामा औसाफ आदि के पहले पन्ने पर प्रकाशित की है।