पाकिस्तानी अखबारों सेः आगामी बजट पर प्रधानमंत्री शहबाज का बयान सुर्खियों में छाया

पाकिस्तानी अखबारों सेः आगामी बजट पर प्रधानमंत्री शहबाज का बयान सुर्खियों में छाया

नई दिल्ली, 06 जून । पाकिस्तान से मंगलवार को प्रकाशित अधिकतर अखबारों ने पब्लिक सेक्टर डेवलपमेंट प्रोग्राम के सम्मेलन के अवसर पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बयान को प्रमुखता दी है। इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि इमरान खान दुनिया को फर्जी खबरें दे रहे हैं, वह पाकिस्तान पर दबाव बनाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। उनका कहना है कि आगामी बजट जनता को राहत देने वाला और कारोबार दोस्त होगा। इस अवसर पर उन्होंने आईएमएफ के साथ इसी महीने समझौता होने की आशा व्यक्त की। साथ ही कहा कि अगर नहीं होता है तो हम कमर कस लेंगे और खड़े होंगे। आर्थिक चुनौतियों के बावजूद बजट में गरीब और मध्यम वर्ग को राहत देने के लिए बड़े कदम उठाएंगे।

बजट से ही संबंधित वित्तमंत्री इसहाक डार का भी एक बयान सुर्खियों में रहा जिसमें उन्होंने कहा कि बजट को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है, तमाम क्षेत्रों में बजट पालिसी को अपनाया जा रहा है। बजट में आम जनता को टारगेटेड सब्सिडी देने की कोशिश कर रहे हैं।

कुछ अखबारों ने प्रधानमंत्री शहबाज की पीडीएम अध्यक्ष मौलाना फजलुर्रहमान से मुलाकात की खबरों को भी तरजीह दी है। इस अवसर पर दोनों ने देश के राजनीतिक हालात पर चर्चा की। इसके साथ ही लगभग सभी अखबारों में चुनाव से संबंधित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के सुनवाई अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किए जाने की खबरें भी हैं। चीफ जस्टिस उमर अता बिंदयाल ने कहा है कि राजनीतिक मामले बातचीत से ही बेहतर अंदाज में हल हो सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि सभी राजनीतिक दल एक तारीख पर चुनाव के लिए राजी हो जाएंगे। साथ ही बिजली के निजीकरण केस की सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस उमर अता बिंदयाल की एक टिप्पणी को भी जगह दी गई है, जिसमें उन्होंने कहा है कि आर्थिक मामलात में ना महारत है और ना ही अदालत इसमें हस्तक्षेप करेगी। आवेदनकर्ता चाहे तो अपना मामला हाई कोर्ट में ले जा सकता है।

इसके अलावा न्यायालय सुधार बिल को सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किए जाने की खबरें हैं। याचिका में केंद्र सरकार, संसदीय कार्य मंत्रालय व कानून मंत्रालय को पक्षकार बनाया गया है। याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 9 जून को सुनवाई करेगा। अखबारों ने दक्षिणी वजीरिस्तान में आतंकियों के साथ मुठभेड़ की खबर देते हुए बताया है कि इसमें एक जवान मारा गया है। वहीं अंतरराष्ट्रीय खबरों में अफगानिस्तान के एक प्राइमरी स्कूल के बच्चों को जहर दिए जाने की घटना को प्रमुखता दी गई है। इसमें 75 लड़कियों समेत 90 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सरहद इस पार की खबरों में अमेरिकी रक्षा मंत्री के भारत दौरे की खबरें देते हुए बताया है कि उन्होंने भारतीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर रक्षा क्षेत्र के रोडमैप पर सहमति व्यक्त की है। वहीं जम्मू-कश्मीर में विभिन्न जिलों में भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में 58 लोगों की गिरफ्तारी की भी खबरें हैं।

यह सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा जंग और रोजनामा औसाफ आदि ने पहले पन्ने पर प्रकाशित की हैं। रोजनामा नवाएवक्त में एक खबर छपी है जिसमें बताया गया है कि मणिपुर में आतंकी गतिविधियां चरम पर हैं। राज्य में नस्ली हिंसा जोरों पर है, अब तक सैकड़ों लोग हिंसा में मारे जा चुके हैं।