वाराणसी (उप्र), 17 अप्रैल । धर्मनगरी काशी में जी-20 की तीन दिवसीय एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की 100वीं बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे विदेशी मेहमानों ने कल (सोमवार) शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पूरे उत्साह से भागीदारी की। पहले दिन की बैठक के बाद मेहमान गंगा के नमोघाट पहुंचे। यहां उनका स्वागत कलाकारों ने कहरवा व बमरसिया लोकनृत्य से किया। इसके बाद इन अतिथियों ने क्रूज पर सवार होकर गंगा नदी के आध्यात्मिक और नैसर्गिक सौंदर्य के साथ अर्धचंद्राकार घाटों के वैभव को निहारा। दल ने दशाश्वमेधघाट पर विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती भी देखी।
पहले दिन की बैठक के बाद मेहमान गंगा के नमोघाट पहुंचे। यहां उनका स्वागत कलाकारों ने कहरवा व बमरसिया लोकनृत्य से किया। इसके बाद इन अतिथियों ने क्रूज पर सवार होकर गंगा नदी के आध्यात्मिक और नैसर्गिक सौंदर्य के साथ अर्धचंद्राकार घाटों के वैभव को निहारा। दल ने दशाश्वमेधघाट पर विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती भी देखी।