पाकिस्तान से प्रमुख गैर नाटो सहयोगी देश का दर्जा छिनने के आसार

वाशिंगटन, 18 जनवरी । अमेरिका के सांसद एंडी बिग्स ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में प्रमुख गैर-नाटो सहयोगी के रूप में पाकिस्तान की मान्यता समाप्त करने संबंधी विधेयक (एचआर 80) पेश किया है। इसमें इस्लामाबाद को कुछ शर्तों के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति से वार्षिक प्रमाणीकरण की आवश्यकता का प्रावधान है।

एंडी बिग्स अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में एरिजोना के पांचवें कांग्रेशनल जिले का प्रतिनिधित्व करते हैं। इस विधेयक को अमेरिकी राष्ट्रपति के हस्ताक्षर से पहले हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी को भेजा गया है।

इस विधेयक में कहा गया कि पाकिस्तान को यह साबित करना होगा कि उसने हक्कानी नेटवर्क के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ कार्रवाई में तेजी दिखाई है और उसके खिलाफ सैन्य अभियान चला रहा है। पाकिस्तान को आतंकियों को पनाह नहीं देनी होगी। अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय इसको लेकर पाकिस्तान को प्रमाणित करेगा।