काठमांडू, 16 अप्रैल । नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल की पहली विदेश यात्रा ब्रिटेन की होगी। बताया जाता है कि वह मई में ब्रिटेन का दौरा करेंगे।
ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय का राज्याभिषेक 06 मई को होगा। राष्ट्रपति के करीबी सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रपति पौडेल ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय के राज्याभिषेक में भाग लेने के लिए ब्रिटेन जाने की तैयारी कर रहे हैं। बताया गया है कि ब्रिटेन में नेपाल के राजदूत ज्ञान चंद्र आचार्य पहले ही दौरे की जानकारी दे चुके हैं। मई के पहले सप्ताह में राष्ट्रपति पौडेल की ब्रिटेन यात्रा को लेकर विदेश मंत्रालय ने पहले ही तैयारियां तेज कर दी हैं।
मार्च में राष्ट्रपति चुने जाने के बाद से पौडेल किसी विदेश यात्रा पर नहीं गए हैं। यूके जाना उनका पहला विदेश दौरा होगा। भारत में अपने उपनिवेश के समय से ही नेपाल और ब्रिटेन के बीच राजनयिक संबंध कायम रहे हैं। नेपाल के गोरखा सैनिक ब्रिटिश सेना में कार्यरत हैं।