काठमांडू, 03 मई । नेपाल के सुदूर पश्चिम प्रांत के दार्चुला जिले में यार्सागुम्बा नामक जड़ी-बूटी की तलाश के दौरान हिमस्खलन में लापता हुए पांच लोगों में से तीन के शव बरामद कर लिये गए हैं। दो लोगों की तलाश जारी है। बारिश के कारण राहत एवं बचाव अभियान में मुश्किलें आ रही हैं।
दार्चुला जिले के सहायक मुख्य जिला अधिकारी प्रदीप सिंह धामी ने तीन शवों के मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से 600 मीटर नीचे एक गड्ढे से एक युवक एवं दो महिलाओं का शव बरामद किया गया, जबकि लापता दो अन्य लोगों की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि बारिश और बर्फबारी के कारण राहत एवं बचाव अभियान में मुश्किलें आ रही हैं। बचाव अभियान में 26 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है।
प्रदीप सिंह ने बताया कि दार्चुला के ब्यास ग्रामीण नगर पालिका के चारुंग क्षेत्र में स्थित नम्पा पहाड़ी पर 12 लोग यार्सागुम्बा के संकलन के लिए गए हुए थे। सभी लोग जब अपने शिविर में लौटे तो उसी दौरान हिमस्खलन हुआ। उन्होंने बताया कि 12 में सात लोग सुरक्षित पाए गए, जबकि पांच लापता हो गए। लापता पांच में से तीन के शव बरामद किए गए। उल्लेखनीय है कि नेपाल में पिछले चार दिनों से हिमालयी क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी हो रही है।